Jo bheji thi duaa - Arijit singh - latest song lyrics
किसे पूछूँ ? है ऐसा क्यूँ ? बेज़ुबाँ सा ये जहां है ख़ुशी के पल, कहाँ ढूंढूँ ? बेनिशाँ सा वक़्त भी यहां है जाने कितने लबों पे गिलें हैं ज़िन्दगी से कई फासले हैं पसीजते हैं सपने क्यूँ आँखों में लकीरें जब छूटे इन हाथों से यूँ बेवजह जो भेजी थी दुआ वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी के आ गयी है लौट के सदा जो भेजी थी दुआ वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी के आ गयी है लौट के सदा साँसों ने कहाँ रुख मोड़ लिया कोई राह, नज़र में ना आए धड़कन ने कहाँ दिल छोड़ दिया कहाँ छोड़े इन जिस्मों ने साए यही बार-बार सोचता हूँ तन्हा मैं यहाँ मेरे साथ-साथ चल रहा है यादों का धुंआ जो भेजी थी दुआ वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी के आ गयी है लौट के सदा जो भेजी थी दुआ वो जाके आसमां से यूँ टकरा गयी के आ गयी है लौट के सदा जो भेजी थी दुआ.... वो जाके आसमां... जो भेजी थी दुआ... भेजी थी दुआ... भेजी थी दुआ... भेजी थी दुआ.... भेजी थी दुआ... ------------------------------------- Kise puchun hai aisa kyun? Bezuban sa ye jahaan hai Khushi ke pal, kahan dhundhun? ...