Posts

Showing posts with the label Har karam apna karenge song lyrics in hindi kavita & Mohammad Aziz

Dil diya hai jaan bhi denge lyrics song Kavita Krishnamurthy & Mohammad Aziz | Movie - Karma

मेरा कर्मा तू, मेरा धर्मा तू तेरा सब कुछ मै, मेरा सब कुछ तू हम्म आ आ... हर करम अपना करेंगे, हर करम अपना करेंगे,  ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है,  जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए हर करम अपना करेंगे,  ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए हर करम अपना करेंगे,  ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है, जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए  तू मेरा कर्मा, तू मेरा धर्मा, तू मेरा अभिमान है । ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है ऐ वतन महबूब मेरे तुझपे दिल कुर्बान है हम जियेंगे और मरेंगे, ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, हम वतन हम नाम हैं हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, हम वतन हम नाम हैं जो करे इनको जुदा मज़हब नही इल्जाम है हम जियेंगे और मरेंगे ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए दिल दिया है जां भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए आ....आ.... तेरी गलियों में चलाकर नफरतों की गोलियाँ लूटते हैं कुछ लुटेरे दुल्हनों की डोलियाँ लूटते हैं कुछ लुटेरे दुल्ह...