Posts

Showing posts with the label Raaz Aankhein Teree Lyrics Song In Hindi - Arijit Singh

RAAZ AANKHEIN TERI SONG LYRICS IN HINDI | ARIJIT SINGH | BEST ROMANTIC SONG | MOVIE - RAAZ REBOOT

राज आँखें तेरी,सब बयाँ कर रही सुन रहा दिल तेरी ख़ामोशियाँ कुछ कहो ना सुनो,पास मेरे रहो इश्क़ की कैसी है ये गहराइयाँ साया भी जिस्म से,होता है क्या जुदा जितनी भी ज़ोर की,हो आँधियाँ राज आँखें तेरी,सब बयाँ कर रही सुन रहा दिल तेरी ख़ामोशियाँ जीने का तू सहारा तू ही रोशनी कहता है हर सितारा मेरी तू चाँदनी हम जुदा हो जायें ऐसा मुमकिन नहीं धूप हो तुम मेरी,छाँव भी हो तुम्ही पास हो तो दूर है तनहाँइयाँ मैं चलूँगा मुश्किलों में साया बन तेरा इस जहाँ में उस जहाँ में बस इक तू मेरा ख़ुशबुओं से तेरी महके जिस्म मेरा रात आएगी तो,मैं सुबह लाऊँगा मौत आएगी तो लड़ जाऊँगा साया भी जिस्म से होता है क्या जुदा जितनी भी ज़ोर की हो आँधियाँ कुछ कहो ना सुनोो,पास मेरे रहो इश्क़ की कैसी है ये गहराइयाँ राज आँखें तेरी,सब बयाँ कर रही सुन रहा दिल तेरी ख़ामोशियाँ ---------------------------- RAAZ AANKHEIN TERI LYRICS SONG| ARIJIT SINGH | RAAZ REBOOT  raaj aankhein teri, sab bayaan kar rahee sun raha dil teree khaamoshiyaan kuchh kaho na suno, paas mere raho ishq kee kaisee hai ye gaharaiyaan saaya bhee jism se hota hai ky...