KI HONDA PYAAR LYRICS SONG | ARIJIT SINGH | JABARIYA JODI
दिल टुट्टा वे सब छुट्टा वे माहिया तू की ले गया जग रुट्ठा वे हो रब झुट्ठा वे बंदेया नु की कह गया रोंदी रोंदी अखियों से सुपने भी झर झर जावे की किस नु बतावे कि होंदा प्यार... डर डर फिर आ के यार नज़र कित्थो आवे के उस नु बतावे कि होंदा प्यार दिल टुट्टा वे हो सब झुट्टा वे माहिया तू की दे गया जग रुट्ठा वे हो रब झुट्ठा वे माहिया तू की कह गया रोंदी रोंदी अखियों से सुपने भी बह बह जावे की किस नु बतावे कि होंदा प्यार डर डर फिर आ के यार नज़र कित्थों आवे कि समझ ना आवे कि होंदा प्यार कोई इश्क़ दिलासा दे के इक इल्म ज़रा सा दे दे वो जो मेरा था मुझे ही क्यूं मिलता ही नही कभी तुझसे बगावत कर लुं चाहे चुप के इबादत कर लुं कूछ भी मैं कर लुं तू क्यूं सुनता ही नही मेरा मेहरम मारे ताने मेरा इश्क रहम ना जाने कैसी सच्ची प्रीत लगा के भी तू कल्ला रह गया वे टूटे टूटे दिल दि ए धडकन तुर तुर जावे कित्थों उड़ जावे कि होंदा प्यार पीर फकीरा वि किन्नी किताब पढ़ावे कि समझ ना आवे कि होंदा प्यार दिल टुट्टा माही........ आलम फाझिल यार सयाने आये थे हमको समझाने हमने कहा तुम्हें खाक पता है जिसको लगी है वो ही ...