Posts

Showing posts with the label Lo Maan Liya Song Lyrics In Hindi Arijit Singh

LO MAAN LIYA LYRICS SONG IN HINDI | ARIJIT SINGH | MOVIE - RAAZ REBOOT

लो मान लिया हमने है प्यार नहीं तुमको  तुम याद नहीं हमको हम याद नहीं तुमको बस एक दफ़ा मुड़के देखो ऐ यार ज़रा हमको लो मान लिया हमने है प्यार नहीं तुमको तुम याद नहीं हमको हम याद नहीं तुमको लो मान लिया देखा ही नही तेरे कांधे का वो तिल लो मान लिया टूटा ही नही तेरे हाथों से मेरा दिल छाओं में तेरी बीती ही नही वो गर्मी की बातें बाहों में तेरी गुज़री ही नही वो सर्दी की रातें लो मान लिया हमने ऐतबार नहीं तुमको तुम याद नहीं हमको हम याद नहीं तुमको जाओ ले जाओ नींद मेरी उफ़ ना करेंगे हम जो ले जाओगे ख्वाब मेरे तो कैसे जियेंगे हम? जीना हमको आता ही नही तेरी साँसों के सिवा मरना भी अब नामुमकिन है तेरी बाहों के सिवा लो मान लिया हमने परवाह नहीं तुमको तुम याद नहीं हमको   हम याद नहीं तुमको ---------------------------- LO MAAN LIYA SONG LYRICS IN ENGLISH | ARIJIT SINGH  Lo Maan Liya Hamne Hai Pyaar Nahin Tumko Tum Yaad Nahin Hamko ham Yaad Nahin Tumko Bas Ek Dafaa Mudke Dekho Ae Yaar Zara Hamko Lo Maan Liya Hamne Hai Pyaar Nahin Tumko Tum Yaad Nahin Hamko Ham Yaad Nahin Tumko Lo Maan Liya Dekh...