Posts

Showing posts with the label Khairiyat song arijit Singh lyrics in hindi

Khairiyat Song Lyrics | Arijit Singh

ख़ैरियत पूछो कभी तो क़ैफियत पूछो तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है | दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है | अन्जाम है तय मेरा  होना तुम्हे है मेरा  जितनी भी हो दूरियाँ फिलहाल है | ये  दूरियाँ फिलहाल है | ओ...  ख़ैरियत पूछो कभी तो क़ैफियत पूछो तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है |  दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है | तुम्हारी तस्वीर के सहारे मौसम कई गुज़ारे मौसमीं ना समझो पर इश्क़ को हमारे नज़रों के सामने मैं आता नहीं तुम्हारे मगर रहते हो हर पल मंज़र में तुम हमारे गर इश्क़ से है मिला  फिर दर्द से क्या गिला इस दर्द में ज़िन्दगी ख़ुशहाल है | ये दूरियाँ फिलहाल है | ओ...  ख़ैरियत पूछो कभी तो क़ैफियत पूछो तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है | दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है | अन्जाम है तय मेरा  होना तुम्हे है मेरा जितनी भी हो दूरियाँ फिलहाल है | ये दूरियाँ फिलहाल है | ------------------------------------------ Khairiyat puchho kabhi to  Kaifiyat puchho  ...