Posts

Showing posts with the label dangal movie song Naina lyrics in hindi

Naina Song Lyrics - Arijit Singh | Movie - Dangal

झूठा जग रैन बसेरा सांचा दर्द मेरा मृग-तृष्णा सा मोह पिया नाता मेरा-तेरा नैना, जो साँझे ख्वाब देखते थे नैना बिछड़ के आज रो दिए हैं यूँ नैना, जो मिल के रात जागते थे नैना सहर में पलकें मीचते हैं यूँ जुदा हुए कदम जिन्होंने ली थी ये कसम मिल के चलेंगे हरदम अब बांटते हैं ये ग़म, भीगे नैना जो खिड़कियों से झांकते थे नैना                             घुटन में बंद हो गए है यूँ साँस हैरान है, मन परेशान है हो रही सी क्यूँ रुआंसा ये मेरी जान है क्यूँ निराशा से है, आस हारी हुई क्यूँ सवालों का उठा सा दिल में तूफ़ान है नैना, थे आसमान के सितारे नैना ग्रहण में आज टूटते हैं यूँ नैना, कभी जो धूप सेकते थे नैना ठहर के छाँव ढूँढते हैं यूँ जुदा हुए कदम जिन्होंने ली थी ये कसम मिलके चलेंगे हरदम  अब बांटते हैं ये ग़म, भीगे नैना जो सांझे ख्वाब देखते थे नैना बिछड़ के आज रो दिए हैं यूँ ------------------------------------- jhootha jag rain basera saancha dard mera mrg-trshna sa moh piya naata mera-tera naina, jo saanjhe khvaab dekhate the naina bi...