Posts

Showing posts with the label Humnava & Barish T- Series Mixtape Song lyrics In Hindi

HUMNAVA MERE / BAARISH SONG LYRICS | Aditya Narayan & Dhvani Bhanushali | MIXTAPE | T- SERIES

ओ ओ... क्या हुआ असर तेरे साथ रह कर ना जाने की होश मुझे ना रहा लफ्ज़ मेरे थे जुबां पे आके रुके पर हो न सके वह बयान नींदें जाके न लौटी कितनी रातें ढल गयी इतने तारे गिने की उंगलियां भी जल गयी हो ... हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसें चले बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना हो... फासले न दे की मैं हु आसरे तेरे बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना हर वक़्त दिल को जो सताये ऐसी कमी है तू (ऐसी कमी है तू) मैं भी न जानू ये की इतना क्यों लाज़मी है तू (है तू) मिलने को तुझसे, बहाने करूँ तू मुस्कुराये, वजह मैं बनूँ रोज़ बिताना साथ में तेरे सारा दिन मेरा हाय इस दर्द -इ -दिल की सिफारिश अब कर दे कोई यहां की मिल जाए इसे वह बारिश जो भीगा दे पूरी तरह इस दर्द -इ -दिल की सिफारिश अब कर दे कोई यहां की मिल जाए इसे वह बारिश जो भीगा दे पूरी तरह तू आखरी आंसू ओ यारा है आखरी तू ग़म हम्म... दिल अब कहाँ है जो दोबारा दे दें किसी को हम धड़कन तेरा ही नाम जो ले आँखें भी पैग़ाम ये दे तेरी नज़र का ही ये असर है मुझ पे जो हुआ हमनवा मेरे तू है तो मेरी सांसें चले बता दे कैसे मैं जियूँगा तेरे बिना हो... फासले न दे की मैं हु आसरे तेरे बता दे कै...